Ind vs Eng, 1st Test, Day 4: Washington Sundar brings up half-century | वनइंडिया हिंदी

2021-02-08 297

Washington Sundar and R Ashwin resumed India's innings on 257/6 on the penultimate day of the opening Test. They will look to rally long as India look to avoid the follow-on. Washington Sundar is leading India's fightback with another fluent fifty. He has stitched a 50-plus stand with R Ashwin for the 7th wicket. Can India avoid the follow-on? They need a big effort from these two batsmen to get to the 378-run mark.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बड़े स्कोर के आगे मुश्किल में टीम इंडिया फंसी हुई है। मेजबान टीम के छह खिलाड़ी आउट हो चुके हैं और टीम फॉलो-ऑन बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। अब सारा दारोमदार वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन पर है। जिस पिच पर इंग्लैंड ने 578 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, उसी पिच पर भारतीय बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। पुजारा और पंत के अलावा किसी का बल्ला नहीं चला। गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय है।

#IndvsEng #1stTest #WashingtonSundar